आजमगढ़। तरंवा थाना क्षेत्र के भदौरा प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार की दोपहर में एक महिला सड़क के किनारे खड़ी थी तभी तेज गति से खरिहानी की तरफ से आ रही बोलेरो ने महिला को चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई और बोलेरो फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर खिलवां गांव निवासी प्रभावती 50 पत्नी बलदेव राम बुधवार की दोपहर में अपने पुत्र के साथ चिरैयाकोट बाजार में सामान लेने गई थी। सामान लेने के बाद वापस घर के लिए आ रही थी कि रास्ते में बाइक की तेल खत्म हो गई। पुत्र ने अपनी मां को भदौरा के पास खड़ा करके तेल लेने के लिए चला गया। उसी दौरान खरिहानी मार्ग की तरफ से तेज गति से आ रही एक बोलेरो वाहन ने महिला को चपेट में ले लिया और उन्हें घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया। चालक ने वाहन को रोक कर महिला को बाहर निकाला लेकिन तब तक महिला की मौके पर मौत हो गई थी। महिला को मृत देख चालक फरार हो गया। वहीँ मार्ग से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने डायल 100 को सूचना दिया। मौके पर पहुची टीम महिला के शव को कब्जे लेते हुए थाने चली गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण व परिजन ने चिरैयाकोट खरिहानी मार्ग स्थित सराय त्रिलोचन के पास लघभग दो बजे चक्का जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलने पर कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगो को समझाया लेकिन ग्रामीणों ने एक न मानी। कुछ देर बाद तरवां थानाध्यक्ष किशोर चौबे ने अपनी सुझ बुझ का परिचय देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों व परिजन को समझा बुझा कर लगभग चार बजे जाम समाप्त कराया। वही परिजनों मुआवजा व बोलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किये। थानाध्यक्ष तरंवा किशोर चौबे ने मदद का आश्वासन दिया और कहा की बोलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मृतक महिला रोजी रोटी के लिए एक छोटी से गुमटी कर रखी थी और उसका पति ठेला चलाकर घर चलाता है। उसे तीन पुत्र व तीन पुत्री बताये गये है। इस सबंध में तरंवा थानाध्यक्ष ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment