आजमगढ़। वाहन चेकिंग के दौरान 1.16 लाख रूपये के साथ एक व्यक्ति दबोच लिया गया। पूछे जाने पर वह रूपयों का ब्योरा नहीं दे पाया। ऐसी स्थिति में पुलिस ने रूपये जब्त कर सम्बन्धित विभागों को सूचना दी और दबोचे गये व्यक्ति को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। हुआ यह कि बुधवार को दीदारगंज थाना पुलिस के साथ फ्लाइंग स्क्वाड टीम प्रभारी उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय मय फोर्स मार्टीनगंज चौराहे के पास चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप आती दिखी। पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान पिकअप पर सवार व्यक्ति के पास से एक लाख सोलह हजार पांच सौ रूपये बरामद हुये। ऐसे में पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। दबोचे गये व्यक्ति का नाम बजरंगी प्रजापति पुत्र श्रीतम प्रजापति है। वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आधीपुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जौनपुर जा रहा है मगर वह बरामद रूपयों का ब्योरा नहीं दे पाया। ऐसी स्थिति में पुलिस ने उसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं मामला दर्ज कर निजी मुचलके पर उसे रिहा कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment