लालगंज/आजमगढ। कप्तान कुंतल किशोर तथा एसपी सिटी शकील अहमद के दिशा निर्देश पर देवगांव कोतवाली पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के देखते हुये नियमित रूप से चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी क्रम मे वाराणसी आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर लालगंज के रेतवां चन्द्रभानपुर तिराहे पर बुधवार को 12 बजे से 3 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान 200 वाहनों की चेकिंग मे कुल 4500 रूपयों का शमन शुल्क वसूला गया। 26 वाहनों की काली फिल्में उतारी गयीं जबकि 12 वाहनों का चालान किया गया। इस अवसर पर फ्लाइंग स्कवाड टीम के डा. रणधीर नायक, कोतवाल मुनीश कुमार चैहान, चैकी इंचार्ज लालगंज दिनेश पाठक, एस आई केशर यादव, ज्ञानचन्द शुक्ला आदि मय हमराही प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment