आजमगढ़। जिले की क्राइम ब्रांच व सरायमीर थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से बुधवार की दोपहर क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 12 हजार के इनामी शातिर लुटेरे को धर दबोचा। उसके कब्जे से नाइन एमएम पिस्टल, 2000 रुपये व बाइक बरामद की गई है। जिले के क्राइम ब्रांच के स्वात टीम प्रभारी अरविंद सोनकर व मुकामी थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र बुधवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान टीम ने सरायमीर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को रोका। पुलिस देख उसने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए लपकी तो उसने पिस्टल से पुलिस पर फायर करना शुरु कर दिया। फिर घेरेबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पिस्टल और दो हजार नकदी व बाइक बरामद की गई। पकड़ा गया धर्मेंद्र पासी पुत्र परमहंस पासी रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर कोलवा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र पासी के ऊपर 12000 का इनाम घोषित है। जनपद के विभिन्न थानों में उसके ऊपर दर्जन भर लूट के अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में सरायमीर एसओ ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पकड़े गए शातिर लुटेरे ने अपने साथियों के साथ बीते 1 दिसंबर को गंभीरपुर क्षेत्र के इनावभार स्थित पेट्रोलपंप कर्मी को असलहे के बल पर लूट लिया था। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने टीम की पीठ थपथपाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment