.

पालिका आजमगढ़:नए ठेकेदार के भुगतान के प्रति सफाईकर्मियों ने किया विरोध


आजमगढ़ । नगर पालिका आजमगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को सफाई कर्मियों को ठेके पर रखने व
उनके पेमेंट के विवाद को लेकर ठेकेदार व सफाईकर्मी दोनों पक्षों में नोक झोक होने लगी । आक्रोशित सफाईकर्मियों के ललकारने के बाद जहां ठेकेदार वहां से खिसक लिया वहीं सफाईकर्मियों ने ट्रैक्टर से कूड़ों को अग्रसेन चौराहे पर फेंकना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पहुची पुलिस फोर्स व नगरपालिका ईओ ने किसी तरह से स्थिति को संभाल लिया । आजमगढ़ शहर में 90 सफाईकर्मियों को ठेके पर रखने के लिए नए साल में नया ठेका हुआ है। नए ठेकेदार के द्वारा कुछ नए संविदा पर सफाईकर्मियों को रखने पर पुराने सफाईकर्मियों ने विरोध किया और मारपीट हो गयी। इसी में आरोप है कि ठेकेदार के समर्थकों ने विरोध कर रहे सफाईकर्मियों के साथ मारपीट का प्रयास किया । वहीँ हंगामा कर रहे सफाईकर्मियों के अनुसार पुराने ठेकेदार से उन्हें साढ़े सात हजार रुपए मिलता था जबकि काफी कहने पर नए ठेकेदार ने 5 हजार रुपए देने की बात कबूली, जिससे बात बिगड़ गयी। मामले में नए ठेकेदार अजय सिंह का कहना है उसने कुछ नहीं किया है। शासनादेश के अनुसार ही प्रत्येक सफाईकर्मियों के मानदेय से करीब दो हजार रुपए कटेगा जो उनके खाते में जाएगा। वहीं अधिशासी अधिकारी ;ईओ ने भी कहा कि साढ़े सात हजार रुपए में से पीएफ व मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर पैसा कटेगा और श्रम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन के बाद कटा पैसा सीधे सफाईकर्मियों के खाते में जाएगा।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment