.

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का वनमंत्री ने किया उद्घाटन

आजमगढ़। खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित मेहता पार्क में मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसका उद्घाटन प्रदेश के काबीना मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खादी-ग्रामोद्योग के उत्पाद स्वदेशी होते है। इनके उपयोग से खादी से जुड़े लाखों लोगों का आर्थिक विकास तो होगा साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। हस्तकला के विकास के लिए उन्होंने खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के प्रयोग प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस मौके पर केवीआई सी गोरखपुर के सहायक निर्देशक सलाउद्दीन, हवलदार यादव, हरिश्चन्द्र यादव, दिलीप कुमार अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग के कपड़े, ऊनी वस्त्र, जूता, चप्पल रजाई गद्दे, औषधियाँ, अचार मुरब्बे सहित अनेक जनोपयोगी ला•ाकारी उत्पाद बिक्री के लिए सुसज्जित स्टालों पर लगाये गये है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment