.

नवागत पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कार्यभार ग्रहण किया

आजमगढ़: नवागत पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने शनिवार की देर रात कार्यभार ग्रहण किया। उन्‍होंने निष्‍पक्ष चुनाव, काइ्रम कट्रोल और चुस्‍त दुरूस्‍त कानून व्‍यवस्‍था को अपनी सर्वोच्‍च प्राथमिकता बताई। बता दें कि दो दिन पूर्व ही आयोग द्वारा आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर का स्‍थानान्‍तरण कर दिया गया था और उनके स्‍थान पर आनंद कुलकर्णी की यहां तैनाती की गई। आनंद कुलकर्णी मूल रूप से महाराष्‍ट्र प्रांत के बीड़ जिले के रहने वाले है और वर्ष 2008 बैच के आईपीएस है। आजमगढ़ आने से पूर्व वे महोबा, गोरखपुर, गाजीपुर, बाराबंकी आदि जिलों में बतौर एसपी कार्य कर चुके हैं। रविवार को पुलिस लाइन  में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि आयोग ने उन्‍हें भेजा है और जिले में शांतिपूर्ण माहौल में निष्‍पक्ष चुनाव कराना सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। इसके अलावा कानून व्‍यवस्‍था को बनाये रखना, अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि सभी को न्‍याय मिले किसी के साथ अन्‍याय न हो। उन्‍होंने कहां कि अपराधियों और दबंगों को किसी भी हालत में बख्‍शा नहीं जाएगा। यदि कोई समझता है कि वह प्रभावशाली है और पुलिस को प्रभावित कर सकता है है तो यह उसकी भूल होगी। सभी के साथ समान व्‍यवहार किया जाएगा और सभी जो अपराध करेगा कानून के दायरे में होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment