नवागत एसपी ने दिया टीम को 5000 का पुरस्कार आजमगढ़। आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद गैंग रेप के आरोपियों को सिधारी थाना पुलिस ने घटना के पांचवे दिन चिन्हित करने के साथ ही एक मुख्य अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कियें गये आरोपी के अलावा एक अन्य फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस बबात रविवार को सिधारी थाना परिसर में नवागत पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। गिरफ्तार आरोपी ऑटो चालक अभिषेक गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र हरिशंकर गुप्ता निवासी ग्राम सफुद्दीनपुर थाना सिधारी बताया गया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी राजेश यादव उर्फ मुन्ना पुत्र वृजभान यादव सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक और मीडिया के सामने आरोपी ने अपना और साथी का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने बताया की दूसरा अभियुक्त फरार चल रहा है लेकिन पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। वही नवागत पुलिस अधीक्षक ने सिधारी पुलिस टीम को इस जटिल मामले में कामयाबी पाने के लिए पाचं हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया।
Blogger Comment
Facebook Comment