.

मुबारकपुर : शांति और सुरक्षा का अहसास दिलाने को अर्धसैनिक बल व पुलिस ने किया मार्च

मुबारकपुर/आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी :: आदर्श आचार सहिंता लागू होने के दूसरे दिन भी मुबारकपुर में पुलिस प्रशासन हरकत में रहा और सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की दो कम्पनी के जवानों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गुरुवार को सीओ सदर सच्चिदानंद, मुबारकपुर थानाध्यक्ष संतलाल यादव व सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के कमांडो पंकज चौरसिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च रोडवेज चौराहे से आरम्भ हुआ। भारी संख्या में फोर्स देख कर लोग हैरान हो गये और इधर उधर हट गये। जब लोगों को पता चला कि यह फैलेग मार्च चुनावी शांति व्यवस्था का हिस्सा है तो राहत की सांस लिया। रूट मार्च बड़ी अर्जेंटी, छोटी अर्जेंटी,नगर पालिका ,पुलिस चौकी आदि क्षेत्र से होता हुआ थाना मार्ग अमिलों बाजार में गश्त किया और जनता को शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। इस फ्लैग मार्च में तहसीलदार सदर रत्नेश तिवारी, नगर चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह, उप थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी आदि लगे रहे। फ्लैग मार्च टीम को सम्बोधन करते हुए सीओ सदर सच्चिदानंद ने कहाकि निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराया जायेगा, जिसने भी निष्पक्ष चुनाव में ब्यवधान उत्पन्न किया उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा, प्रदेश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना प्रभारी मुबारकपुर संतलाल यादव ने लोगों से अपील किया कि वह भी मुक्त होकर चुनाव में हिस्सा ले और क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग दे। इस दौरान थाने सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment