.

राजनीतिक होडिंग पुलिस व प्रशासन द्वारा बाजारों से युद्धस्तर पर हटाई गई




आजमगढ़। चुनावी बिगुल बजते ही पुलिस व प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर होर्डिंग उतरवाने का कार्य शुरू किया है।
गुरूवार की सुबह सीओ नगर,नगर पालिका ईओं के नेत्तव में नगर क्षेत्र में जेसीबी द्वारा राजनितिक दलों को बैनर, पोस्टर ,होडिंग उतरवाया गया। हालाँकि नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों में यह कार्य सुस्त रफ़्तार से हो रहा है मुबारकपुर नगर का दिल बड़ी अर्जन्टी के पास कई दलो के नेताओं की होर्डिंग अभी भी टंगी है। इन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन भी देखा जाता सकता है। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के तरवां थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे व बोंगरिया चौकी प्रभारी महेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में गुरूवार को क्षेत्र के दर्जनों बाजारो में राजनीतिक होडिंगो को पुलिस प्रशासन द्वारा हटाई गई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी पूरन सिंह ने भी अपनी सफाई कमीर्यों को लेकर होडींग उतरवाने में सहयोग किया। लालगंज में चुनावों की तिथियिों की घोषणा के साथ ही जहां राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गयी है वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ आचार संहिता के अनुपालन मे सड़को के किनारे दिखाई देने वाले बैनर पोस्टर तथा होर्डिंग्स पर टूट पड़ा। पुलिस तथा प्रशासनिक अफसर होर्डिंग्स, पोस्टर्स, बैनर्स को उतार कर आचार संहिता का अनुपालन करते देखे गये। लालगंज मे एसडीएम जैनेंद्र सिंह, तहसीलदार गजानन्द दूबे, चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक तथा कोतवाल देवगांव मुनीश चौहान के साथ आदि सड़क पर उतरकर चुनावों को प्रभावित करते दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों को नीचे उतरवा दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment