मार्टीनगंज: आजमगढ़ : स्थानीय तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस के मौके पर कोटेदार की मनमानी के खिलाफ ग्राम सभा भादौ के ग्रामीणो ने अहमद व राम स्वरूप के नेतृत्व मे तहसील दिवस का घेराव कर दिया । ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर पहुचे क्षेत्रीय विधायक आदिल शेख व प्रभारी तहसील दिवस तहसीलदार शिवसागर दूबे ने ग्रामीणो को समझाया बुझाया, विधायक द्वारा जांच के आश्वासन पर जनता शान्त हुई । गौरतलब है कि ग्राम सभा भादौ मे जनता की सुविधा के लिए दो सस्ते गल्ले की दूकान है। एक दूकान राम अवध राजभर के नाम तथा दूसरी साहिस्ता परवींन के नाम से है । लोगों ने दूकानदारो के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की थी। दोनो दोनो दुकानो के खिलाफ एक ही तरह के चार्ज लगे जिसमे राम अवध की दूकान निलम्बित हो गयी । लेकिन उसी दोष पर दूसरी दूकान यथावत रह गयी । साहिस्ता परवीन की दूकान निलम्बित न होने के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है ।ग्रामीणो ने तहसील दिवस पर घेराव करते हुए मांग की कि दूसरी दूकान की भी तत्काल जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाय ।ग्रामीणो का कहना है कि उनके गाँव की आबादी सात हजार है जिसके सापेक्ष खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र गृहस्थी कार्डधारको के लिए 132 कुन्तल गेंहू 88 कुन्तल चावल का उठान प्रति माह होता है । आरोप है कि कुछ लोगो को खाद्यान्न वितरित कर बाकी खाद्यान्न बाजार मे बेच दिया जाता है। इसकी बार-बार शिकायत के बाद भी कारवाई न होन के चलते तहसील दिवस पर तहसील दिवस प्रभारी तहसीलदार शिवसागर दूबे को शिकायती पत्र देकर मांग की कि जल्द से जल्द जांच कर कारवाई की जाय नही तो हम ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होगे । इस अवसर पर प्रधान पती सेराज अहमद , मु अरसद, राम स्वरूप, रामकरन , शशिकला, बरसाती, अब्दुल रहमान, गीता, शान्ति सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे । ग्रामीणो की समस्या को लेकर विधायक आदिल शेख़ गंभीर दिखे और उन्होंने भरोसा दिलाया की इस समस्या का समाधान शीघ्र हो जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment