आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लाक के छपरा सुल्तानपुर की निवासी डा. नीलू सिंह पत्नी डा.एमडी सिंह ने आई.सी.एस एस.आर द्वारा संचालित पोस्ट डाक्टरेट फेलोशिप के सामान्य वर्ग में 75 वां स्थान हासिल कर जनपद को गौरवान्वित किया है। इंडियन कौंसिल फॉर सोशल साइंस रिसर्च सोशल साइंस विषयो में शोध के लिए देश स्तर पर शोध पत्रो को आमंत्रित करता है। जिसमे से कुछ गुणवत्तापरक शोध पत्रो को फेलोशिप प्रदान करता है । भारत वर्ष स्तर पर चुने हुए शोध पत्रो में जनपद के छपरा सुल्तानपुर गाँव के धर्मदेव सिंह की पुत्र वधू डा.नीलू सिंह को समाजशास्त्र विषय के अंतर्गत फेलोशिप प्रदान की गयी है। विदित हो कि डा. नीलू सिंह को अपना कार्य डा. डीके सिंह हेड/डीन समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के दिशा निर्देशन में दो वर्ष में पूरा करना है। उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से पूरे परिवार सहित जिले भर में हर्ष की लहर है। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। डा. नीलू सिंह के पति डा. एम डी सिंह वर्तमान में गांधी महाविद्यालय सिधौली सीतापुर में बीएड के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। डा. नीलू सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में डा.डी.डी सिंह, डा. गिरीश चन्द उपाध्याय, डा. राकेश उपाध्याय, डा. राम प्रवेश सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा. श्रीनाथ सहाय, धर्मदेव सिंह, शिवगोविन्द सिंह, अरविन्द सिंह, अंशुमन आदि लोग रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment