आजमगढ़। सर्द हवाओ के साथ घने कोहरे के चलते शहर के साथ ही ग्रामीण इलाको में गलन बढ गई है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार को कोहरा ने ठंड में इजाफा क्र दिया । जिसके कारण लोगो की मुश्किले बढ गई। लोग घरो में कैद होने पर मजबूर है। गलने के चलते लोग देर में सो कर उठते है। स्कूल बंद होने से लोग बड़ी राहत महसूस कर रहे है। ग्रामीण इलाको में तो लोग ये पुआल और लकडी जलाकर शरीर को गर्म कर लेते है लेकिन नगर में अब तक अलाव की व्यवस्था नही की गई जिसके चलते लोगो को परेशानी हो रही है। बदली और सर्द हवाओ ने इलाके मे गलन को और बढा दिया है। नगर में अलाव न जलने से खास तौर राहगीरो को काफी परेशानी हो रही है। मिनहाज, सुधीर, रजनीश, अगंद ने सार्वजनिक स्थानो पर अलाव जलाने की मांग की है। इस बाबत उपजिलाधकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि 31 स्थानो पर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये है जहां नही जल रहा अलाव जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment