सगड़ी :आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया का सोमवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान जगह-जगह कूड़ा देख सीएमओ ने वार्ड ब्वाय को चेतावनी दी। स्टाफ नर्स के कार्यों की शिकायत मिलने पर चेतावनी दी कि कोई शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के इस निरीक्षण से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ में हड़कंप मचा रहा। वहीं आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएमओ के करवाई से कर्मचारी भयभीत हैं। बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व भी सीएमओ ने सामुदायिक केंद्र हरैया का निरीक्षण किया था। उस दौरान लगभग एक दर्जन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था। सोमवार को सीएमओ एसके तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंचे गए। जहां आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने उनका एक दिन का वेतन रोक दिया। वहीं गंदगी देख नाराज वार्ड ब्याय को फटकार लगाई। यही नहीं स्टाफ नर्सों को भी चेतावनी दी कि कार्यों में शिथिलता न बरतें।
Blogger Comment
Facebook Comment