संजरपुर/आजमगढ़। निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोरौली खुर्द के मदरसा सेराजुल उलूम और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । रैली को रवाना करने से पूर्व उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान करना आपका मूल अधिकार है। 4 मार्च को चुनाव के दिन निडर होकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। रैली में बच्चों ने लोकतंत्र . जिन्दाबाद, मतदान करना. हमारा अधिकर,जागो मतदाता जागो का नारा लगाते हुए ग्राम कोरौली खुर्द व महमूदपुर कोरौली के गलियों में श्रृंखला की शक्ल में घूमते हुए पुन: मदरसा सेराजुल उलूम पर पहुंच कर कार्यक्रम को समाप्त किया। इस अवसर पर लेखपाल राकेश पाण्डे, डा. मोहम्मद अलिम, हेसामुद्दीन,अवधेश सिंह,रामधारी यादव,चन्द्रकेश,फैयाज अहमद, मो. असहद, मो. नासिर, मो. खालिद,मो. सलीम, मो. यासिर समेत सभी अध्यापक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment