आजमगढ़ : बुधवार की आधी रात के लगभग शहर में ऐसा कुछ हुआ जो आजमगढ़ के इतिहास में शायद कभी न हुआ हो। इस घटना ने जनपद को शर्मसार कर दिया। स्थानीय रोडवेज पर लखनऊ जाने वाली बस में अपनी मां को बैठाने के बाद अाटो रिक्शा से घर लौट रही 20 वर्षीय युवती के साथ आटो चालक व उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। जानकारी पाकर पुलिस की डायल 100 सेवा में तैनात पुलिस कर्मी बदहवास हालत में मिली युवती को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल ले गए। युवती को रक्तश्राव होते देख चिकित्सक द्वारा उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मीडिया दिन भर हाथ पाँव मारती रही पर मामले को दबाने में शहर के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस भी जुटी रही। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती बुधवार की रात करीब 10 बजे अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी बाजार जाने वाली अपनी मां को लेकर रोडवेज पहुंची थी। रात करीब 11 बजे मां को रोडवेज बस पर बैठाने के बाद रेलवे स्टेशन की ओर जानी वाली सवारी के इंतजार में खड़े आटो रिक्शा में सवार हो गई। आटो चालक अपने सहयोगी के साथ युवती को लेकर रवाना हुआ और सर्फुद्दीनपुर क्षेत्र में आटो चालक व उसके सहयोगी ने युवती के साथ दरिंदगी की हद पार कर उसके साथ गैंगरेप कर मौके से फरार हो गए। रात में गश्त पर निकले डायल 100 सेवा के वाहन पर तैनात पुलिस कर्मी ने बदहवास हालत में युवती को देख उससे पूछताछ की। घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस पीड़ित युवती को हरवंशपुर स्थित निजी अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों द्वारा हाथ खड़े कर देने के बाद पुलिस पीड़ित युवती को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे। युवती को रक्तश्राव होते देख वहां भी चिकित्सकों ने पीड़िता की हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिए। घटना को पुलिस दबाने में जुटी रही। गुरुवार की सुबह रोडवेज क्षेत्र में सवारी ढोने वाले आटो रिक्शा चालकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई लेकिन इस मामले में कुछ सुराग हाथ नहीं लगा। इस संबंध में पूछे जाने पर शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना तो हुई है लेकिन मामला सिधारी थाना क्षेत्र का है। वहीं सिधारी थाना प्रभारी का कहना है कि रात में युवती के रक्तश्राव से पीड़ित होने की जानकारी के बाद क्षेत्र के उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा गया। पीड़ित युवती को महिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। देर शाम तक पुलिस विभाग के उपर से नीचे तक लोग खाली तहरीर अभी रास्ते में है का बहाना बनाते रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment