महराजगंज/आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार ग्रामीण बैठक के पास गुरूवार की सुबह साइकिल से विद्यालय जा रही छात्रा को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने रौंद दिया जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई। हादसा देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के बेलदार गांव निवासी ज्योति 15 पुत्री बलिराम कक्षा नौ की छात्रा थी , गुरूवार की सुबह वह साइकिल से सरदहा बाजार में स्थित विद्यालय जा रही थी कि तभी खाद उतारकर विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई। मौके पर जुटती भीड़ देख ट्रक को चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को थाने ले गई। वही पुलिस ट्रक के नम्बर के आधार पर सम्बंधित का नाम पता करने में जुटी थी। मृत किशोरी की चार बहने है जिसमे वह तीसरे नम्बर पर थी और दो भाई है। पिता मजदूरी का कार्य करता है। परिजन ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ महराजगंज थानें में तहरीर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment