अमिलो/आजमगढ़। चुनावों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत मुबाकरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो को पकड़ लिया जिसमे अंग्रेजी शराब लदी थी । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चौक पर गुरूवार की देर रात को मुबाकरपुर थानाध्यक्ष संतलाल यादव व चौकी प्रभारी यशवंत सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक स्कार्पियों आती दिखाई पड़ी। जब पुलिस ने लाइट फ़्लैश कर व घेराबंदी कर गाड़ी को रोकना चाहा तो वाहन चालक वाहन छोड कर भाग निकला। पुलिस ने स्कार्पियों की जब तलाशी लेनी शुरू की तो वाहन में भारी मात्रा में शराब पाया गया । जिसमें अंग्रेजी शराब के 50 पेटी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने रात भर इधर उधर घेराबंदी व दबिश करती रही लेकिन फरार शराब कारोबारी का कही पता नहीं चला। बताया जाता है की बरामद शराब की कीमत चार लाख के आस पास बताई है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि शराब गाजीपुर जनपद की है साथ ही फरार चालक का पता किया जा रहा है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment