आजमगढ़। होमगार्ड एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक की अध्यक्षता में हुई। एसआईएमटी द्वारा होमगार्ड चालकों से धन उगाही पर नाराजगी व्यक्त की गयी। संचालन राजेश शुक्ला ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि डायल 100 प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री द्वारा होमगार्ड विभाग से भी जवानों को चालक के लिए करीब 174 लोगों को नियुक्त किया गया है। इसमें से 67 होमगार्ड जवान गाड़ी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईएमटी द्वारा होमगार्ड जवानों को गुमराह कर होमगार्ड विभाग के आदेश के बगैर ही डायल 100 गाड़ी चलाने के लिए दिया गया जिसमें होमगार्ड जवानों की विभाग के प्रति उदासीन है। उन्होंने आगे कहा कि एसआईएमटी द्वारा होमगार्ड जवानों को गुमराह कर धन उगाही की जा रही है। बिना विभागीय आदेश के एसआईएमटी द्वारा जवानों से होमगार्ड जवान की दुर्घटना होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी एसआईएमटी पुलिस की होगी। इनके कृत्यों से दुखी होकर जिला कमांडेंट होमगार्ड द्वारा डायल 100 गाड़ी चालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न कंपनियों के होमगार्ड जवानों ने अपनी समस्याएं बतायी है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव का बजट आ गया है। शीघ्र ही सबका पैसा उनके खाते में चला जायेगा। बैठक में अरूण मौर्या, मर्याद यादव, विजय पांडेय, रीना, पुनीता, उमा वर्मा, दिनेश सिंह, रामनयन यादव, रामजीत, प्रभावती, सुमन भारती आदि उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment