आजमगढ़। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा की रविवार को जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद कुँवर सिंह उद्यान में कन्हैया लाल गोंड की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में स्थानीय प्रशासन द्वारा गोंड समाज की अनदेखी किये जाने पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन शंकर गोंड ने किया। महासभा के प्रान्तीय उपाध्याक्ष सुआल प्रसाग गोंड ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2001 की जनगणना के आधार पर प्रदेश के राबर्टसगंज एवं दुुद्वी विधान सभा को निर्वाचन आयोग ने अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित किया है। यदि यह 2011 की जनगणना का आधार लिया जाता तो प्रदेश की कम से कम आठ सीटे एसटी के लिए आरक्षित होती। महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सूर्यमुखी गोंड ने गोंड समाज के लोगों से जाति प्रमाण पत्र जारी न किये जाने के विरोध स्वरूप विस चुनाव 2017 में चुनाव का बहिष्कार करने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष क न्हैया लाल गोंड फरवरी माह में इसी माँग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का प्रस्ताव रखा जिसके लिए 22 जनवरी को बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सूर्य अंशू गोंड, सुरेन्द्र गोंड, राजवंश गोंड, जमुना गोंड, विजय गोंड, अशोक गोंड, शंकर गोंड, बराऊ गोंड, प्यारे गोंड, रामकिशुन गोंड, हीरा गोंड, गोपाल सिंह, गोपाल गोंड, सुदामी गोंड, सलोनी गोंड, दानीराम गोंड, गया प्रसाद गोंड, इन्द्रजीत गोंड, कैलाश गोंड, लालचन्द गोंड, कवित्री गोंड, बाढू राम गोंड, दयालु गोंंड, अवध नरायन गोंड, सम्वृद्वि गोंड, बहादुर गोंड आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment