आजमगढ़। अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ की रविवार को स्थानीय शहीद कुँवर सिंह उद्यान में रविवार को जिलाध्यक्ष यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश की 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने की घोषणा को धोखा बताये हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वदेव मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एवं मायावती ने भी अपने मुख्य मंत्रित्व काल में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जातियों के अनुसूचित जाति में शामिल करने वायदा किया था परन्तु कुछ नहीं हुआ क्योंकि यह अधिकार केन्द्र सरकार को ही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस घोषणा को चुनावी घोषणा बताया तथा अति पिछड़ों को इन घोषणा से सावधान रहने का आवाहन करते हुए कहा कि ये राजनैतिक दल चुनाव निकट आते ही लाली पाप दिखाते है और सत्ता हासिल करने के बाद भूल जाते हैं। इसलिए इनके बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपनी एकता एवं राजनैतिक इच्छाशक्ति के बल पर लक्ष्य हासिल करने हेतु तैयार रहना होगा। उन्होंने स्व विवेक से अति पिछड़े एवं अति दलित समाज के उत्थान हेतु कार्य करने वाले का समर्थन करें। बैठक में सूर्यमुखी गोंड बृजभूषण गोंड, शिवसरन चौहान, महेन्द्र प्रताप, रामनरायन वर्मा, दिनेश मौर्य, गुलाब गोंड, विजई चौहान, रामजनम, मिलन गोंड, हरेन्द्र चौहान, शुत्रुघ्न चौहान, धमेन्द्र राजभर , चन्दन बेन वंशी, सुनीता मंजू, पूनम शर्मा, रामधनी आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment