आजमगढ़। नोटबन्दी से देश की जनता को हो रही परेशानियों से दुखित काँग्रेस पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विमला राय ने जिला कार्यालय पर रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि नोटबन्दी पूँजीपतियों के फायदे के लिए की गयी है। कोई पैसा वाला परेशान नहीं नहीं जबकि अपनी खून पसीने की कमाई को बैंको से लेने के लिए देश की आम जनता को लाइनों में खड़ा रहकर परेशान होना पड़ रहा है। कईयों को तो अपनी जान भी गवाँनी पड़ी। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी से कालाधन तो नहीं आया परन्तु देश की जनता परेशान अवश्य हो रही है। छोटे छोटे दुकानदारों मेहनतकश मजदूरों किसानों के रोजी रोजगार चौपट हो गये है और केन्द्र सरकार अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है। उन्होंने सवाल उठाया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 50 दिनों में हालात ठीक होने के वायदे भी झूठे साबित हो रहे हैं आज भी लोग नकदी की कमी से जूझ रहे हैं । उन्होंने कैशलेस ट्रांजेक्शन पर प्रहार करते हुए श्रीमती राय ने कहा कि जिस प्रकार नोटबंदी सरकार की अपूर्ण तैयारी प्रदर्शित कर रही है उसी प्रकार कैशलेस कार्यक्रम भी आधा अधूरा है। उन्होंने बताया कि महिला काँग्रेस सोमवार को नोटबंदी से उत्पन्न परेशानी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और ज्ञापन सौंपेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्याक्ष अनीता उपाध्याय, डॉ राजेश्वरी पाण्डेय, सूर्यमुखी, गोंड, संगीता चौहान, जस्सी ब्राडवे , शान्ति देवी, बेगम मसूदा अब्बासी, नगराध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव आदि महिला पदाधिकारी उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment