शाहगढ़/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव ने 22 दिसम्बर तक गन्ना काश्तकारों को गन्ना क्रय का कुल 17 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों ट्रांसफर कर दिया है। वहीं मिल प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि यदि किसी किसान के बैंक खाते में उनका भुगतान किसी कारणवश ट्रांसफर नहीं हो सका है तो संबंधित बैंक शाखा से सम्पर्क कर अपने खाते की जांचोपरांत मिल प्रशासन को अवगत करायें। तुरन्तु कार्यवाही की जायेगी और गन्ना काश्तकारों को बिना देरी किये गड़बड़ी को दुरूस्त कर किसानों को उनका भुगतान कर दिया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुये मुख्य गन्ना अधिकारी बीपी पाण्डेय ने आगे कहा कि चीनी मिल ने 22 दिसम्बर तक के गन्ना काश्तकारों के सभी भुगतान उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया है। यदि किसी काश्तकार के बैंक खाते में धनराशि किसी गड़बड़ी के कारण नहीं जमा हो पायी है तो वह तुरन्त चीनी मिल कार्यालय से सम्पर्क करें समस्या का निस्तारण बिना देरी किये कर दिया जायेगा। अब किसानों को पर्ची के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या अथवा जानकारी करनी हो तो वे 8765319365 सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक सम्पर्क कर अपनी पर्ची की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment