आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव के एक पोखरे में गांव का ही एक 40 वर्षीय युवक शव उतराया हुआ मिला, बताया गया की मृतक पिछले कुछ दिनों से गायब था और अब लाश मिलने के बाद उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है । सोमवार की सूबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव का ही व्यक्ति का शव है। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार नरवें गांव निवासी मृतक हंसराज राजभर 40 पुत्र बटोही बीते बारह दिन पूर्व घर से बिना बताये निकल गया। दो दिन बाद परिजन खोज बीन शुरू कर दिये और अपने नातेदारों से सम्पर्क किया लेकिन हंसराज का कोई अता पता नही चला। सोमवार की सुबह गांव के ही पास स्थित पोखरे में हसंराज का शव फंदे से बंधा हुआ उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा तो परिजन सहित पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट ग्ई। वही मृतक की पत्नी शुभावती ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। इस सबंध में बरदह थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि शव देखने में चार दिन पूर्व का लग रहा है फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही पता चलेगा तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री बताया गया है खेती का कार्य करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment