आजमगढ़/मुहम्मदपुर। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमीन मुहम्मदपुर गांव में रविवार की देर शाम को घर के बाहर बैठे एक 60 वर्षीय अधेड़ के उपर छत का बारजा गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन मे परिजन उपचार के लिए स्थानीय फरिहा अस्पताल ले गये जहां उपचार होने के बाद वापस घर चले आये लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृतक संतू चौहान 60 पुत्र स्व.मोहन रविवार की देर शाम को घर के बाहर बैठा था कि अचानक छत का बारजा गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया । परिजन उपचार के लिए फरिहा स्थित एक अस्पताल ले गये और फिर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन संतू को घर आ गये जहा कुछ देर बाद संतू ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजन को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के दो पुत्र तीन पुत्री बताये गये है। पेशे से वह खेती कार्य करता था ।
Blogger Comment
Facebook Comment