आजमगढ़: चुनाव की घोषण होते ही पूरा प्रशासन तयारी में जुट गया है। एसपी कुंतल किशोर के निर्देश पर जनपद में ताबड़तोड़ वाहनो की चेकिंग कराई जा रही है। चाहे बाइक सवार हो या कार सवार सभी की तलाशी पुलिस ले रही है। एक तरफ सोमवार को पुलिस गिरजा घर चौराहे के पास पुलिस टीम संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रही थी। दूसरी तरफ सिविल लाइन चौकी प्रभारी विजय नारायन पाडेंय सोमवार को कलैक्ट्रेट के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक स्विफ्ट कार आई जब कार सवार से चौकी प्रभारी ने कागजात मांगे तो कार सवार ने नही दिखाने की बात कही। इस दौरान चौकी प्रभारी व कार सवार में नोक झोंक होने लगी। इतने में कार सवार कार को र्स्टाट कर भागने लगा। चौकी प्रभारी ने कार का पीछा किया तो उन्हें साइड मारते हुए फिर वाहन को तेज गति से स्टैट बैंक के पास पहुच गया। साइड लगने से दारोगा बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गये। घायलावस्था में दरोगा ने घेरा बंदी कर कार सवार को पकड़ लिया। तब तक भारी मात्रा में पुलिस आ गई और शहर कोतवाली में कार को भी ले आई। घायल दरोगा को उपचार के लिए शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने जीप में बैठा कर जिला अस्पताल में भेजवाया। यही नही कार में दो महिलाएं भी बैठी थी जो कि शहर कोतवाल से उलझ गई और नोक झोक करने लगी। पुलिस ने पकड़े गये दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। कार सवार अमीम अहमद पुत्र क्युम,व कासिम पुत्र अमीम अहमद रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव के निवासी बताये गए हैं। दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालना व हत्या के प्रयास में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। शहर कोतवाल ने बताया कि दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई जारी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment