.

मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया

आज़मगढ़ 09 जनवरी 2017-- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल श्रीमती नीलम अहलावत द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही साथ नवीन कलेक्ट्रेट भवन में समाकक्ष, अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार तथा विभिन्न् कोर्टो का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यो के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होनेे कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में  कराना है। निर्वाचन के कार्यो में  किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर- 18001803233 है। उन्होने बताया कि जिस भी व्यक्ति को निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत/जानकारी प्राप्त करना है। ट्रोल फ्री नम्बर पर दर्ज करा सकते है। शिकायतों की जांच करा करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित सभी जानकारियों/परमीशन लेना आनलाइन दिया गया है। राजनैतिक पार्टी कें लोग घर बैठे आनलाइन आवेदन करें। परमीशन भी आनलाइन मिल जायेगी। कही भी भागदौड़ करने की आवश्यकता नही है। इस अवसर पर डीआईजी धर्मवीर, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीशचन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment