.

डीएम ने विधानसभाओं का कण्ट्रोल रूम नंबर किया सार्वजनिक

आज़मगढ़ 09 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के लिए विधान सभावार कन्ट्रोल रूम का नम्बर निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है। सभी विधान सभाओं के लिए कन्ट्रोल रूम का नम्बर अलग-अलग निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि विधान सभा क्षेत्र अतरौलिया के लिए 05462-246761, गोपालपुर के लिए 05462-246762, सगड़ी के लिए 05462-246763, मुबारकपुर के लिए 05462-246764, सदर के लिए 05462-246765, निजामाबाद के लिए 05462-246766, फूलपुर-पवई के लिए 05462-246767, दीदारगंज के लिए 05462-246768, लालगंज(सु0) 05462-246769 तथा विधान सभा मेंहनगर के लिए (सु0) 05462-246770 तथा टोलफ्री नम्बर 18001803233 निर्धारित है। जिस भी व्यक्ति को विधान सभा निर्वाचन 2017 के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत/जानकारी दर्ज कराना हो या प्राप्त करना हो सम्बन्धित नम्बरों पर दर्ज करा सकते है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे खुला रहेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment