.

अगर बूथ के समीप लगा पर्ची देने का पंडाल, रू0 1200 प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जायेगा

आज़मगढ़ 27 जनवरी 2017-- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्रीमती नीलम अहलावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के सम्बन्ध में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बिन्दूवार वोटर लिस्ट राजनैतिक दलों को उपलब्धता, नये वोटर आईडी के वितरण, मतदान कर्मियों की उपलब्धता, समाधान एवं सुगम ऐप कि क्रियाशीलता, छोटे, हल्के , भारी वाहनों की उपलब्धता, निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता एवं उसकी तैयारी, अस्त्र-शस्त्र जमा की स्थिति, छापेमारी के दौरान पकड़ी गयी शराब की जानकारी, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, 107/116, पाबन्द लोगों की संख्या, ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट की उपलब्धता, वीडियोग्राफी, वीडियो कैमरा, वेब कास्टिंग की उपलब्धता, बूथों तक आने जाने के रास्ते, दिव्यांगों के लिए रैम्प, प्रकाश पानी तथा शौचालय की व्यवस्था, बूथ डायरी, जोन, सेक्टर का नक्शा, रूट चार्ट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। प्रभारी अधिकारी ईवीएम एसओसी सोमनाथ मिश्र ने अवगत कराया कि पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट उपलब्ध है। इसके लिए लगाये गये कार्मिक को प्रशिक्षण दे दिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि समाधान एवं सुविधा ऐप चालू कर दिया गया है। परमीशन के लिए आनलाईन आवेदन एवं घर बैठे आनलाईन परमीशन मिल जायेगा। तथा समस्या का समाधान भी आनलाईन कर दिया गया है। वीडियोग्राफी के लिए 250 से 300 कैमरें की आवश्यकता तथा 346 वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि आयोग द्वारा पहली बार यह व्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक बूथ के 200 मी0 के बाहर किसी भी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा मतदान पर्ची बाटने के लिए पंडाल लगाया जायेगा। उस पर आने वाला खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जायेगा। जिसकी अनुमन्य लागत लगभग रू0 1200 प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी पार्टी के उम्मीदवारों को जानकारी दे दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रत्येक बूथों पर दिव्यांगों के लिए अस्थायी/स्थायी रैम्प की व्यवस्था कर दी गयी है। जिन बूथों पर विद्युत की व्यवस्था प्रकाश हेतु नही हो पायी है। वहां पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु चार्जर एवं लैम्प की व्यवस्था कर ली गयी हैं । शौचालय एवं पानी की उपलब्धता के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। आयुक्त महोदय ने सभी आरओ एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया कि सभी बूथों को मौके पर जाकर देख ले। कमियां यदि हो तो उसे ठीक करा लें। मतदान कर्मियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा ने बताया कि मतदान कर्मियों की डयूटी लग गयी है। कर्मचारियों की कोई कमी नही है। डीआईजी धर्मवीर ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधियों के उपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए अधिकारियों एवं गुण्डांे, माफियाओं के उपर कार्यवाही करते हुए 107/116 के अन्तर्गत सही लोगों को पाबन्द करें। उन्होने कहा छापेमारी के दौरान किसी के साथ पक्षपात न होने पायें। उन्होने कहा कि यूपी 100 वाहन के लोग निष्पक्ष कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि अब तक छापेमारी के दौरान 25000 ली0 अवैध शराब पकड़ी गयी है। इस पर डीआईजी ने कहा कि वोटरों को राजनैनितक दलों के लोगें को शराब पिलाकर वोट डलवाते है। इसलिए अवैध शराब को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही करना शुरू करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, एसपी यातायाता हफीजुरर्हमान, एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ, एसपीआरए शैलेन्द्र सिंह के अलावा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment