.

इलाहाबाद में डॉक्टर की हत्या से आजमगढ़ के चिकित्सक आक्रोशित , दी चेतावनी

आजमगढ़ : इलाहाबाद के डाक्टर एसके बंसल की उनके ही चैम्बर में निर्मम तरीके से की गई हत्या को लेकर जनपद के डाक्टर आक्रोशित हैं। इसे लेकर आईएम्ए व नर्सिंग होम एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अगर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह लोग हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। जानकारी के अनुसार डा. बसंल का किडगंज थाना क्षेत्र में जीवन ज्योति नर्सिंग होम है। शाम सात बजे के करीब जब वे अपने चैंबर में मरीजों को देख रहे थे, उसी समय हमलावरों ने उनके ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे जनपद के डाक्टर आहत हैं और उनके द्वारा इस तरह की घटना की तीव्र भत्सर्ना की गई। आई एम ए सचिव डा. डीपी राय ने हत्यारों के गिरफ्तारी के साथ ही घटना का पर्दाफाश जल्दी करने की मांग की। डॉक्टरों ने चेतावनी दी की अगर दो दिनों में हत्या का खुलासा नहीं होता है तो वह हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। अंत में एसोसिएशन की बैठक सिविल लाइन स्थित हास्पिटल पर हुई। इसमें दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डा. फुरकान, डा. जावेद अख्तर,  डा. स्वस्ति सिंह , डा. एके राय, डा. अमीर आलम, डा. एत्तेशाम, डा. चौहान, डा. नंदलाल, डा. अफजाल, डा. त्यागी, डा. मिश्रा, डा. शहाबुद्दीन, डा. खालिद, डा. एके उपाध्याय, डा. बर्नवाल, डा. अशुंमान उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment