आजमगढ़ : ट्विटर के जरिये दुनियाभर में रह रहे तीन करोड़ भारतीयों की मदद कर रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आजमगढ़ निवासी अशोक कुमार यादव के परिवार के लिए मददगार साबित हुईं। विदेश मंत्री ने दिल का दौरा पड़ने के बाद सऊदी अरब के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे अशोक कुमार के साढ़े तीन हजार किलोमीटर दूर बैठे परिवार तक उनका हालचाल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के माहुल बाजार निवासी अशोक कुमार यादव और उनके परिवार के दो अन्य लोगों की सऊदी अरब में सिलाई की दूकान है। मंगलवार को अशोक कुमार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था । उन्हेें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें जेद्दा के किंग अजीज अस्पताल में भर्ती कराया गया। किंग अजीज अस्पताल से आजमगढ़ में रह रहे उनके परिवार वालों का संपर्क नहीं हो पा रहा था। इससे परिजन काफी परेशान थे। अशोक कुमार के भाई और पेशे से अधिवक्ता रामसकल यादव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया। इस पर विदेश मंत्री ने तत्काल जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को निर्देश दिया कि वे परिवार को अशोक कुमार का हालचाल बताए।
इसके बाद वाणिज्य दूतावास के अधिकारी अस्पताल गए और अशोक कुमार यादव से मुलाकात की। साथ ही परिवार के सदस्यों से बात कर के उनका हालचाल बताया। बात करने के बाद रामसकल ने बताया कि उनके भाई की तबियत में सुधार है और उन्हें अब आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। रामसकल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया और कहा कि देश का हर नागरिक उनके इस कार्य की प्रशंसा करता है।
Blogger Comment
Facebook Comment