.

अब 20 जनवरी तक रहेगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, कैशलेस भुगतान की सुविधा


आज़मगढ़ 14 जनवरी 2017 -- आजमगढ़ शहर के मेंहता पार्क (अम्बेडकर पार्क) में खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी 14 जनवरी 2017 तक के लिए आयोजित थी। परन्तु क्षेत्र वासियों  व दूरदराज से आये दुकानदारों की मांग को देखते हुए इस प्रदर्शनी की अवधि 20 जनवरी 2017 तक कर दी गयी है। अब यह प्रदर्शनी 20 जनवरी 2017 को समाप्त होगी। प्रदर्शनी में लोगों की आवश्यकतानुसार व फैशन के अुनसार खादी वस्त्रों में कम्बल, रजाइयाॅ, सदरी, कोट, गाऊन, शाल, चादर, सिल्क की साड़ियाॅ, कालीन, लीलेन खादी, लेडीज सैंडिल, जूता, चप्पल के अलावा रेडीमेड वस्त्र और हर्बल सामानों के साथ आॅवलें से बनी तमाम प्रकार की खाद्य सामग्री, आयुर्वेदिक औषधियाॅ तथा ड्राईफूड के साथ-साथ आॅवलें के जूस भी बिक रहा है। इसमें राजस्थान, काशमीर तथा उत्तराखण्ड के बने हुए सर्दी से सम्बन्धित सामानों की दुकाने लगाई गयी है। अब तक के आॅकड़े के अनुसार लगभग 60 लाख तक की बिक्री हो जाने का अनुमान है। इस प्रदर्शनी में कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है। उक्त जानकारी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के सचिव रियाज अहमद सिद्की व प्रदर्शनी का प्रतिनिधित्व कर रहे अखिलेश सिंह ने दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment