.

.

.

.
.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेंहनगर के संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण


आज़मगढ़ 28 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा आज तहसील मेंहनगर के अन्तर्गत अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों में प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, धन्नीपुर, प्राथमिक विद्यालय कटहन, प्राथमिक विद्यालय गुरहथा तथा ग्राम पंचायत खरिहानी में  बनने वालें बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी बूथों में प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत की उपलधता, शौचालय, पानी एवं रैम्प के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर-धन्नीपुर में विद्युत का कनेक्शन न होने पर कनेक्शन लेने के लिए निर्देश दिया। उन्होने गावों में जाकर महिलाओं, नौवजवानों, बुजुर्ग से मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा या समर्थकों द्वारा वोट देने के लिए डराया, धमकाया तो नही जाता है। पैसा, शराब आदि प्रलोभन के लिए दिया नही जा रहा है। इस पर सभी लोगों द्वारा बताया गया कि अभी प्रचार-प्रसार किसी प्रत्याशी द्वारा नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी लोगों से जानकारी प्राप्त की गई कि सभी लोगों का वोटर लिस्ट में नाम है कि नही इस पर उपस्थित महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि सभी लोगों का नाम है और हम लोग वोट देने जाते है। जिलाधिकारी द्वारा सभी गावों में उपस्थित वोटरों  से कहा कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें। जिलाधिकारी द्वारा गांव में वोटरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तो बताया कि सिंहपुर-धन्नीपुर में 3000 वोटर, कटहन में 1000 वोटर तथा गुरहथा में 1800 वोटर है।
जिलाधिकारी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एंव भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए सभी से शान्तिपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाई-चारे के साथ मतदान करने की अपील किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थित में मेहनगर  बाजार, जिगनी, गोपालपुर, खरिहानी, लोहानपुर, सिंहपुर तथा कटहन में पैरामिलिट्री एवं पीएसी के द्वारा जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ, उप जिलाधिकारी मेंहनगर कपिल देव यादव, तहसीलदार गजानन दूबे, क्षेत्राधिकारी पुलिस, कोतवाल एवं थानाध्यक्ष मेंहनगर उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment