आज़मगढ़ 28 जनवरी 2017-- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत महिला अस्पताल से निकाली गई रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पल्स पोलियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शहर के मुख्य मार्गो/चैराहों से होते हुए जिला अस्पताल तक गई। वहां पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि पोलियों एक लाइलाज बीमारी है। इसे भगाने के लिए 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों ड्राप की दो बूंद पिलाना बहुत ही जरूरी है। उन्होने बताया कि वैसे कई वर्षो से हमारे देश में पोलियों के एक भी केस नही मिले लेकिन पड़ोसी देशों में आज भी पोलियों के केस पाये जा रहे है। इसलिए एहतियात के तौर पर पोलियो के ड्राप पिलाया जा रहा है ताकि यहां पर पोलियों की बीमारी दिखायी न पड़े। उन्होने जनपद के सभी स्वंय सेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों, ग्राम प्रधानों एवं आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि पोलियों के दिन अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने बताया कि 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित हो जायेगा तो दूसरे दिन पोलियों की टीम घर-घर जाकर छूटे हुए 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। इस विशाल रैली में मिशन अस्पताल, माॅ कौशल्या देवी नर्सिंग होम की छात्राएं एवं शहरी क्षेत्र की आशा बहुएं शामिल थी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय, महिला अस्पताल की सीएमएस डा0 अमिता अग्रवाल, पूर्व सीएमओ डा0 वीके अग्रवाल, यूनीसेफ के शेषनाथ सिंह, अकबर उस्मानी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment