.

CRIME & ACCIDENTS:: नए साल के जश्न में मारपीट से व्यस्त रही डायल 100 पुलिस.......

नगर कोतवाली : अनियंत्रित बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया , मौत 
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाइपास पर स्थित एक स्कूल के सामने बने गति अवरोधक पर बाइक उछलने से सड़क पर गिरी 30 वर्षीय महिला को ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के करेन्हुआ ग्राम निवासी मनोज कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रीना शनिवार को मुबारकपुर के खुझिया क्षेत्र के स्थित रिश्तेदार के घर हुई कि जानकारी के बाद अपने भतीजे अमरदेव के साथ बाइक से शोक संवेदना व्यक्त करने गई थी। देर शाम दोनों घर के लिए रवाना हुए। रात करीब 8.30 बजे करतालपुर बाइपास मार्ग पर स्थित स्कूल के पास बने गति अवरोधक पर बाइक उछली और पीछे बैठी महिला गिर पड़ी। इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका नि:संतान बताई गई है।

पवई : संदिग्ध परिस्थितियो में युवक ने लगाया फांसी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर वनपुरवा गांव निवासी एक 40 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परस्थितियो में फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज  दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृतक राजाराम पुत्र रामदुलारे यादव शनिवार की देर शाम को संदिग्ध बदं कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया। परिजन को घटना की जानकारी सुबह हुई। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। 

मकान और नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज  आजमगढ़ : शहर कोतवाली व जहानागंज थाने में शनिवार को धोखाधड़ी के मामले में आरोपित दंपत्ति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शहर के तकिया मुहल्ला निवासी शहनाज बेगम पत्नी सादिक का आरोप है कि मुहल्ले की रहने वाली विराज कुमार व उसके पति जनार्दन कुमार ने सहारा इंडिया बैंक के सहारा स्टेट परियोजना में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर पीड़िता से विगत 10 सितंबर 2007 को चार लाख नगद एवं एक लाख रूपये चेक के माध्यम से वसूल लिए। मकान न मिलने पर पीड़िता ने जब अपनी रकम वापस मांगा तो आरापी दंपत्ति ने रकम वापस लौटाने से इनकार कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस दंपत्ति मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इसी क्रम में जहानागंज थाने की पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बीते वर्ष 8 फरवरी को एक युवक के तीन लाख रूपये ऐंठ लेने के आरोप में क्षेत्र के गंभीरबन ग्राम निवासी अरूण कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के असाउर टीकर ग्राम निवासी पीड़ित मुरलीधर पुत्र सुंदर ने नामजद तहरीर दी है।


निजामाबाद : किशोरी के साथ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज आजमगढ़ : निजामाबाद थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर 16 वर्षीय किशारी के साथ दुष्कर्म करने तथा जबरन गर्भपात कराने के मामले में आरोपित चार लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता का आरोप है कि गांव के ही फैज पुत्र अबुलैस अपने परिजनों की जानकारी में उसकी पुत्री को शादी करने का झांसा देकर महीनों तक उसका शरीरिक शोषण किया और गर्भ ठहर जाने पर उसका गर्भपात करा दिया। जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष ने जब शिकायत किया तो विपक्षियाें ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


देवगांव : विद्युत् खम्भे से टकराया युवक , मौके पर हुयी मौत
लालगंज/आजमगढ। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर गांव के समीप शनिवार की रात साढे दस बजे घर जाते समय खम्भे से टकराकर एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के चिल्लूपुर गांव निवासी मिथिलेश 20 वर्ष पुत्र राजेश देवगांव बाजार से रात साढे दस बजे बाइक द्वारा घर से निकला जैसे ही वह मोलनापुर गांव के समीप पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर खम्भे से जा टकराई और घटनास्थल पर ही मिथिलेश की मृत्यु होगयी।


लालगंज : नए साल के जश्न में मारपीट से व्यस्त रही  डायल 100 पुलिस 
लालगंज/आजमगढ। वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसम्बर की रात मे नये वर्ष के आगमन पर जश्न मनाने में क्षेत्र में कई जगहों पर मारपीट की घटनायें हुईं। क्षेत्र के घोड़सहना गांव निवासी फेरई यादव के पुत्र का कहना था कि देवगांव नहर के पास एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी तथा उसके पास के कुछ रूपयों को भी छीन लिया गया। 100 नंबर डायल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी तरह दिलीप मौर्या के भाई व पारस यादव के बीच मारपीट हो गयी। 100 नंबर डायल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पारस को पकड़कर थाने लायी। इसी तरह तरफकाजी गांव निवासी संजय के ठेले में एक बाइक की टक्कर मारने के बाद भी विवाद हुआ। 100 नंबर डायल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में जुट गयी।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment