.

अतरौलिया : चोरों ने तोडा बैंक समेत एटीएम का ताला , फिर भी रहे असफल

अतरौलिया :आजमगढ़ : नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग जहाँ जश्न मनाने में लगे थे वहीँ चोरों ने मौके का फायदा उठा अतरौलिया  क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित यूबीआइ शाखा पर धावा बोल दिया। बैंक का ताला तोड़ने के साथ ही बाहर लगा एटीएम को भी चोरों ने तोड़ डाला। गनीमत रही कि चोरों को अपने काम में सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
क्षेत्र के लोहरा बाजार में सड़क किनारे स्थित मकान में यूबीआइ शाखा बैंक शाखा स्थित है। शनिवार की रात चोर बैंक के बाहर रखे तख्त का आड़ लेकर मुख्य गेट का ताला चटका दिए। शाखा के अंदर घुसे चोरों ने पूरे बैंक को खंगाला और स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद चोर बैंक के बाहर स्थित एटीएम बूथ का भी ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने एटीएम को तोड़ डाला लेकिन उसमें पड़ी नकदी निकाल पाने में असफल रहे। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बैंक व एटीएम के शटर को खुला देख इसकी सूचना पुलिस व बैंक अधिकारियों को दी। सूचना पाते ही अतरौलिया थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंचे। बैंक कर्मियों की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सबकुछ सही सलामत मिलने पर पुलिस व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। चोरों ने बैंक प्रबंधक की केबिन के साथ ही अन्य काउंटरों को भी खंगाल डाला था। इसके बाद चोरों का सुराग लगाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में बैंक शाख प्रबंधक धनराज ने बताया कि एक दिन पूर्व ही एटीएम में 25 हजार रुपये डाले गए थे जिसमें दस हजार रुपये की निकासी हुई थी शेष 15 हजार रुपये एटीएम में सुरक्षित पड़े हैं। घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक द्वारा अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment