.

अधिवेशन में अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के अधिवेशन में सर्व सम्मत से मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। रविवार को दोपहर सठियांव बाजार में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और अपनी खुशी का इजहार किया।
सठियांव में सपा कार्यालय पर महासचिव सूबेदार यादव, डायरेक्टर रामअवध यादव, पूर्व प्रधान प्रकाश यादव, चंदन सिंह, राजेश सिंह, जितेन्द्र यादव, गोरख यादव, पारस नाथ यादव, श्रीराम यादव, नमन यादव, रामबदन यादव, शहनवाज, रमेश गोड़, ज्याउल्लाह अंसारी, मुकर्रम अंसारी मिठाई वितरण में मौजूद रहे। मुबारकपुर नगर में विजय नरायन यादव व अशोक कुमार, सुलेमान राईन, अबुल कलाम, मुमताज व जहानागंज में देवसी प्रसाद यादव, सोनू, गुल्लू, अहमद अंसारी, करीम अंसारी आदि की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ-साथ खुशी का इजहार किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment