.

गठबंधन से कांग्रेसियों में उत्साह , 300 प्लस का दिया नारा


राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजबब्बर के प्रति व्यक्त किया आभार
सदर और लालगंज लोकसभा में कांग्रेस को भी मिले एक-एक सीट, भेजा ज्ञापन

आजमगढ़। सपा के साथ गठबंधन से जिले के कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं। अब इन कांग्रेसियों ने तीन सौ प्लस का नारा दिया और कहा कि इस बार बहुमत के साथ सूबे में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी और यह सरकार समाज के हर तबके की सरकार होगी।
रैदोपुर में मीडिया से मुखातिब पार्टी नेता आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि गठबंधन के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का वह सभी लोग सम्मान करते हैं और गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मांग की कि यदि संभव हो तो इस जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम एक-एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे जायें। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन का धर्म और कार्यकर्ताओं का अधिकार दोनों ही है। श्री द्विवेदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल को सही दिशा में चलने के लिए पंजे का सहारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पांच वर्षो की अखिलेश सरकार ने अच्छे काम किये हैं तो चाहे जिस भी वजह से कुछ कार्य ऐसे भी रहे हैं जिससे आमजन सहमत नहीं था। अब जबकि हमारे गठबंधन के साथ सपा की सरकार बनेगी तो सारे कार्य अच्छे ही अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि अगर साइकिल गलत रास्ते पर जायेगी तो कांगे्रस का हाथ उसे सही रास्ते पर ले जायेगा।
पार्टी नेता चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि इस समझौते के बाद सूबे में गठबंधन की सरकार बनेगी और समाज के हर तबके के हित में काम होगा। विकास को गति मिलेगी और बेरोजगार को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चेहरे पर खुशहाली देखना चाहती है। वरिष्ठ कांगे्रसी नेता सुमन सिंह ने कहा कि सपा कांग्रेस के इस गठबन्धन से सुचिता की राजनीति का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जायेगा और समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने का प्रयास करेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल का जबाव देते हुये कहा कि यह सही है कि पिछले पांच वर्षो तक कांग्रेस सूबे में गुण्डाराज की बात करती रही है। अब वह गुण्डे सपा से बाहर हैं और व्यक्तिगत अखिलेश यादव की छवि स्वच्छ है। इसी वजह से कांग्रेस ने अखिलेश की सपा के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह सपा का विषय है कि वह किस छवि के लोगों को टिकट देती है। मगर इतना तय है कि कांग्रेस किसी गुण्डा माफिया को टिकट कत्तई नहीं देगी। इसके साथ ही सपा और कांग्रेस दोनों ही साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष कर रही है और उन्हें रोकने के लिए यह समझौता जरूरी था।
इस अवसर पर मौजूद अन्य प्रमुख लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जावेद मन्दे, रामअवध यादव, बृजेश्वर सिंह, पाचू पासवान, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमितराज पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment