आजमगढ़। छात्र सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सिधारी स्थित कार्यालय पर सोमवार को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्र सेना के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नेताजी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। अश्वनी राजभर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहाकि हम लोग नेताजी, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, सुखदेव जैसे क्रान्तिकारियों के बलिदान को बेकार नहीं होने, बल्कि इन महान क्रान्तिकारियों के आदर्शों पर हम सभी छात्र सेना के लोग चलने का काम करेंगे और हमारे महान क्रान्तिकारियों के सपनों का भारत बनाने छात्र सेना अपना अहम योगदान देती रहेंगी। इस मौके पर धर्मेन्द्र राजभर, सचिन सिंह, हिमालय सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, बृजमोहन त्रिपाठी, अजय, चन्द्रेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment