.

भाजपाजनों ने भी धूमधाम से मनाया नेताजी का जन्मदिन

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 120 वीं जयंती सोमवार को अटल आई0टी0 सेन्टर स्थित ठण्डी सड़क पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित किया गया। जयंती पर नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने कहाकि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा  के ओजस्वी नारे को बुलन्द किया, जिससे देशवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और भारत माता पर समर्पित होने का प्रथम अवसर किसे प्राप्त हो इसकी एक होड़ सी लग गई। इसी क्रम में जिला के महामंत्री ब्रजेश कुमार यादव ने नेता जी को आजादी दिलाने में उनकी  भूमिका को याद किया, कहा जिसके परिणाम स्वरूप आज आजाद भारत में हम लोग सांस ले रहे है। इस अवसर पर नगर के महामंत्री मृगांक शेखर सिन्हा, आई0टी0 प्रमुख वरूण राय, युवा मोर्चा के संयोजक कमलेन्द्र मिश्र ‘मोनू’, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, प्रशान्त सिंह, विकास एवं नगर के उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment