जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की सफाई कर दीप जलाये
आजमगढ़ 11 जनवरी 2017। हर महापुरूषों के जन्मदिवस व राष्ट्रीय पर्वो पर नगर में स्थापित मूर्तियों की साफ-सफाई के अभियान में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती की पूर्व संध्या पर गिरजाघर चैराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा की साफ-साफ करके माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन संघर्षो व व्यक्तित्व पर आपस में चर्चा किया। साफ-सफाई के कार्य में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने महापुरूषों को स्मरण कर उनको नमन करते हुए हम लोग संगठन के स्थापना काल 1997 से यह कार्य निरन्तर कर रहे है, इससे हमें बहुत कुछ सीखने व समझने को मिलता है। साथ ही समाज को एक सन्देश स्वामी विवेेकानन्द जी युवाओ के प्रेरणास्रोत है। उनके विचार व आदर्शों को जानने समझने वाला व्यक्ति कभी हतोत्साहित नहीं होगा, अध्यात्म व देश प्रेम की जो सीख स्वामी जी ने दिया है वह हमारे लिए सदैव प्ररेणा का कार्य करेगी, स्वामी जी देश को हमेशा युवा देखना चाहते थे, हम सब उनके आदर्शों-सिद्धान्तों व बताये हुए रास्तों पर चलने का निरन्तर प्रयास कर रहे है। आज के इस कार्यक्रम में हरिकेश विक्रम, मो0 अफजल, रवि प्रकाश, दुर्गेश श्रीवास्तव, मनीष कृष्ण, निशिथ रंजन तिवारी, राम जनम निषाद, आशीष, राजन अस्थाना, केशव प्रसाद सोनू, टोनी, आलोक शर्मा, अजय विश्वकर्मा, हरेन्द्र तिवारी, चन्द्रप्रकाश, विशाल, आर0पी0 श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment