.

सगड़ी: सवेदनशील मतदान केंद्रों का एसडीएम व सीओ ने किया निरीक्षण

सगड़ी/आजमगढ़। उपजिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन व सीओ सोहराब आलम ने बुधवार को अति सवेदनशील बुथो का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ग्रामीणों से उनकी परेशानी की वजह भी पता किया और उन्होंने मतदाताओं से अपील किया स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो प्रशासन को अवगत करावें , प्रशासन आपके साथ है। सगड़ी तहसील के सगड़ी विधान सभा व गोपालपुर विधान सभा में कुल सवेदनशील बूथ 70 है व अतिसंवेदनशील बूथो की संख्या 100 है जिस पर प्रशासन की विशेष नजर है । अधिकारी द्वय द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथो में छपरा सुल्तानपुर व लीलापट्टी गांव में दौड़ा कर मतदाताओ से बात की गयी तथा उन्हें निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा गया। किसी के द्वारा धमकाने, पैसा या शराब बाटने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो को अवगत कराने को कहा गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment