आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सफाईकर्मी पद की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए ऐंठ लेने के आरोप में नामजद किए गए दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में क्षेत्र के ईसापुर ग्राम निवासी महिला तलका देवी पत्नी लालबहादुर यादव का आरोप है कि उसी के गांव के रहने वाले संजय कुमार यादव व उसके एक सहयोगी ने पीड़िता के पुत्र रामदयाल यादव को सफाई कर्मी पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए बीते वर्ष अप्रैल माह में 2 लाख 80 हजार रुपये ले लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। सच्चाई उजागर होने पर पीड़िता ने जब अपने दी गई रकम की मांग किया तो विपक्षियों ने उसे जान माल की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment