बोंगरिया/आजमगढ़। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेहनगर एसडीएम कपिलदेव यादव,सीओ लालगंज एसपी तोमर, मेहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ सिंह ने मेहनगर विधान सभा क्षेत्र के सभी बुथो का निरीक्षण कर अर्धसैनिक बलों के साथ रूट मार्च किया। वही मतदाता ओ से मतदान में समस्याओं के बारे मे पुंछताछ कि और ग्रामीण अंचल के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर मतदान में किसी प्रकार की समस्या आती हो तो बताये, जिससे की उस समस्या का निस्तारण समय से पहले किया जा सके। मतदान में समस्या बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। वहीं एस डीएम ने मतदाताओं से कहा की निर्वाचन आयोग की मंशा है कि गाँव मे बसे लोग निर्भीक हो कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। किसी प्रकार का कोई भी दबाव बनाता है या धमकाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।
Blogger Comment
Facebook Comment