आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा का चबूतरा शनिवार की रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। रविवार की सुबह क्षतिग्रस्त चबूतरे को देख क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी पाकर एसडीएम बूढ़नपुर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर बुलाए गए कारीगरों की मदद से क्षतिग्रस्त चबूतरे का की मरम्मत कराए जाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। बताते हैं कि विगत वर्ष 1994 में तत्कालीन पंचायती राज मंत्री बलराम यादव के हाथों प्रतिमा की स्थापना की गई थी। गांव की दलित बस्ती के पास स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की देखरेख बरईपुर गांव के राम बदन राम करते रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment