.

अम्बारी: समाजशास्त्र परिषद गोष्ठी : स्वास्थ के साथ ही सर्वांगीण विकास पर देना होगा ध्यान


आजमगढ़ : अम्बारी :गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी के सभागार कक्ष में गुरूवार को समाजशास्त्र परिषद द्वारा ग्रामीण जीवन में स्वास्थ समस्या एवं मानव जीवन पर उसका प्रभाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुथईकला जौनपुर के चिकित्साधिकारी डा आर के चौरसिया ने कहा कि ग्रामीण जीवन में दो चीजे प्रमुख हैं। जिसमें एक स्वच्छता एवं दूसरी जहालत है। स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ ही हमे सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना होगा। अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सविता भारद्वाज ने कहा कि हमें शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक तीनों चीजों पर ध्यान देना होगा। कहा कि ग्रामीण जीवन में स्वास्थ समस्या का मुख्य कारण गरीबी और अशिक्षा है। संचालन डां अनिल सिंह यादव ने किया। इस मौके पर डां यादवेन्द्र आर्य, डा अमित गौड़, डां उदयभान यादव, डां पूजा पल्लवी, डां स्मिता गौतम, डां साधना मौर्य, डां नन्दलाल चैरसिया, डां संतोष यादव, डां अरूणेश आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment