.

बापू पर अभद्र टिप्पणी से आहत छात्र सेना ने किया प्रदर्शन,कहा आज गांधीवाद खतरे में है

आजमगढ़। छात्र सेना के तत्वावधान में एक बैठक कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता चन्द्र विजय यादव व संचालन अश्वनी राजभर ने किया। बैठक में छात्र सेना ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज के बयान की निंदा किया जिसमे भाजपा नेता ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंंडर व डायरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह पीएम की तस्वीर छापने का समर्थन किया और पीएम मोदी गांधी से ज्यादा बड़ा ब्रांड बताया था, कहा था रूपये पर गांधी की तस्वीर छपने से रूपये की कीमत घट गयी है। अभी गांधी कलेंडर से हटे है, नोट से भी हट जायेंगेजैसी ओछी टिप्पणी की गयी थी। बयान की भर्त्सना करते हुए छात्रसेना प्रमुख राजनरायन यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज गांधीवाद खतरे में है, जिसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। श्री यादव ने बताया कि आज समूचा विश्व गांधी के सिद्धांतों का अनुसरण कर रहा है, ऐसे में उनके ही देश में उनका अपमान किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यही नहीं, गांधी जी के हत्यारे को देश में पूजा जाना कलंक जैसा है। छात्र सेना ने मांग किया कि खादी ग्रामोद्योग के कैलेडर पर पुनः महात्मा गांधी जी का चित्र लगाया जाये, हरियाणा के मंत्री को बर्खास्त किया जाये, भारत में आमेजन साइट पर प्रतिबंध लगाया जाये क्योंकि इसके द्वारा चप्पल पर गांधी जी की तस्वीर छापी गयी थी एवं सोशल मीडिया साइटों पर भी गांधी जी के ऊपर भद्दी टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्यवाही शामिल है। इस अवसर पर अश्वनी राजभर, चंद्रविजय यादव, आशीष श्रीवास्तव, मनोज, विशाल राजभर, लक्ष्मीकांत, राजाराम, आदि छात्र सेना के सदस्य मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment