जिलाधिकारी ने जनपद व देश का नाम रोशन किया, गर्व है - अखिलेश मिश्र 'गुड्डू' , भाजपा
आजमगढ/मुबारकपुर। बीजिंग में आयोजित पैरा एशियाड बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर आने के बाद यश भारती पुरस्कार प्राप्त जिलाधिकारी सुहास एलवाई को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंच कर जिलाधिकारी को पगड़ी पहनाकर व बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह हमारे जनपद के लिए गौरव का विषय है अपने इतने व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद जिलाधिकारी ने अपने खेल को समय दिया और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जनपद व देश का नाम रोशन किया। हमारी नौजवान पीढ़ी को इससे सीख लेने की जरूरत है। इस दौरान गोरखपुर क्षेत्रीय महामंत्री विनोद राय, डा. श्याम नारायन सिंह,डा. दीप नारायन मिश्र, राकेश सिंह, पंकज सिंह,पवन सिंह, आनन्द पाण्डेय आदि लोग मौजदू थे। इसी क्रम में मुबाकरपुर प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के युवा सपा नेता रेयाज अहमद खान ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिलकर दी बधाई दी साथ में आईपीएल खिलाड़ी सरफराज खान ने भी बधाई दी। सठियांव ब्लाक के फखरुद्दीनपुर के ग्राम सभा प्रधान व युवा सपा नेता रेयाज अहमद खान के नेतृत्व में लोगों ने भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी साथ में उदीयमान आईपीएल क्रिकेटर सरफराज अहमद खान भी मौजूद थे। इस दौरान परवेज अहमद खान, गालिब खान, नोशाद अहमद, फैसल खान, मुशीर खान, मुईन खान और रईस अहमद, शकील अहमद खान आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment