.

प्रधानमंत्री जी देश के साथ पाखण्ड कर रहे ,जनता परेशान - सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव

आजमगढ़। प्रधानमंत्री जी देश की जनता के साथ पाखण्ड कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के जन विरोधी नोटबंदी के फैसले से बेहाल गरीब जनता को जुमलेबाजी से बहलाने की प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश का 2017 के चुनाव में जनता जवाब देगी। उक्त बातें सपा जिलाघ्यक्ष हवलदार यादव ने पार्टी कार्यालय पर आहूत मासिक बैठक के दौरान कही। श्री यादव ने कहा कि कालाधन विदेशों से सौ दिन में लाने का प्रधानमंत्री का दावा हवा.हवाई साबित हुआ है और इससे जनता का ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी का निर्णय लिया गया है। पूरी केन्द्र सरकार कालेधन को सफेद करने की जुगत में लगी है और यही वजह है कि पूरा कालाधन जमा करो और आधा सफेद लेकर जाओ जैसे हास्यापद कानून बना रही है। सपाअध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जितना काम प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में हुए हैं उतने आजादी के बाद से कभी नहीं हुए। पूरे प्रदेश को जोड़ने वाला एक्सप्रेस.वे ,मेट्रो रेलों का जाल ,पीजीआई अस्पतालों की स्थापना जैसे अभूतपूर्व काम ही इस सरकार की पहचान है। विकास के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाने को जनता का समर्थन मांगेगी। कहा कि पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण सपा मुखिया मुलायम सिंह देने के लिए जिन शक्तियों से मोर्चा लिया वही लोग आज पिछड़े वर्गों का हितैषी होने का स्वांग कर रहे हैं। सत्रह पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देकर प्रदेश सरकार ने केन्द्र को मंजुरी के लिए •ोजाभेज किन्तु पिछड़े के नाम पर आंसू बहाने वाली भाजपा सरकार ने उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित कर भाजपा और बसपा की असलियत बतायेगी। बैठक में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव ,विधायक डा.संग्राम यादव ,श्याम बहादुर सिंह यादव, जैराम सिंह पटेल,राशिद खां ,लईक अहमद ,शर्मानन्द पाण्डेय ,बृजलाल सोनकर,हरिप्रसाद दूबे ,गुड्डी देवी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment