.

टीईटी उर्त्तीर्ण संघर्ष मोर्चा : टेट याचियों की नियुक्ति निश्चित-उमेश कुमार

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश टीईटी उर्त्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की स्थानीय अम्बेडकर पार्क में रविवार को जिलाध्यक्ष उमेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन आशीष राय ने किया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के पिछले कई आदेशों से यह निश्चित है कि टेट उत्तीर्ण याची अभ्यर्थियों  की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अब प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति होगी। पूर्वांचल प्रभारी  प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि सपा के सम्मान में सायकिल यात्रा निकालकर प्रदेश सरकार को हम अवगत कराना चाहते है कि यदि 10 दिसम्बर तक सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन अथवा इस दिशा में सार्थक पहल नहीं किया गया तो 10 दिसम्बर को लखनऊ में महाआन्दोलन किया जायेगा। मोर्चा की तरफ से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को ज्ञापन भी  सौंपा गया। इस मौके पर सपा अध्यक्ष ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री उ.प्र. सरकार तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया।  संचालन कर्ता आशीष राय ने समस्त टेट याची अभ्यर्थियों  से 10 दिसम्बर को लखनऊ के होने वाले महासम्मेलन के लिए तैयार रहने को कहा। बैठक में ज्ञानचन्द गुप्ता प्रवीण श्रीवास्तव अवधनाथ सिंह, रवि प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार राय, अखिलेश यादव, अमित कुमार, दीपक सिंह, रमेश चन्द्र यादव, चन्द्रजीत यादव मिसिलदार, श्रवण कुमार मौर्य आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment